Jaunpur news नोडल अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने किया फूलपुर पेयजल परियोजना का औचक निरीक्षण
नोडल अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने किया फूलपुर पेयजल परियोजना का औचक निरीक्षण
हर घर जल योजना की गुणवत्ता और प्रभावशीलता की ली जानकारी
Jaunpur news जौनपुर, जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के फूलपुर ग्राम में संचालित पेयजल परियोजना का औचक निरीक्षण निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण एवं नोडल अधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पेयजल आपूर्ति की समग्र व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया।

निरीक्षण के क्रम में नोडल अधिकारी द्वारा ओवरहेड टैंक, पंप हाउस, बाउंड्री वॉल, सोलर पैनल, और सोलर पंप जैसे प्रमुख संरचनाओं की तकनीकी और कार्यात्मक स्थिति का सूक्ष्म अवलोकन किया गया। उन्होंने स्वयं नल खोलकर जलापूर्ति की स्थिति का प्रत्यक्ष परीक्षण किया, जो सुचारू रूप से कार्यरत पाई गई। ग्राम आराजी फूलपुर के सभी घरों में नल कनेक्शन से जल आपूर्ति होते हुए पाई गई, जिसे उन्होंने संतोषजनक बताया।
निरीक्षण के दौरान ग्राम समूह की महिलाओं ने नोडल अधिकारी के समक्ष जल की गुणवत्ता का परीक्षण कर पेयजल की शुद्धता और उपयोगिता की पुष्टि की। श्री अग्रवाल ने ग्रामवासियों से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें “हर घर नल से जल” योजना के बारे में जानकारी दी और उनसे योजना के क्रियान्वयन से जुड़े अनुभवों को साझा करने को कहा।

चौपाल में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
इस अवसर पर गांव में एक चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं और सुझाव नोडल अधिकारी के समक्ष रखे। श्री अग्रवाल ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शीघ्र समस्या निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने स्थानीय स्तर पर सुनवाई की पारदर्शी व्यवस्था को और सशक्त करने की आवश्यकता पर बल दिया।
प्रशिक्षुओं और लाभार्थियों से संवाद
निरीक्षण के दौरान श्री अग्रवाल ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं और योजना से लाभान्वित ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने युवाओं को इस मिशन से जुड़कर तकनीकी दक्षता और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
उच्च अधिकारियों की उपस्थिति
इस निरीक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री ध्रुव खाडिया, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री राम अक्षयबर चौहान, जिला विकास अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी देवी, परियोजना निदेशक श्री के.के. पांडे, कार्यकारी अभियंता (ग्रामीण) जल जीवन मिशन, तथा ब्लॉक विकास अधिकारी, सिकरारा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
समापन टिप्पणी
नोडल अधिकारी श्री अग्रवाल ने इस निरीक्षण के अंत में कहा कि जल जीवन मिशन सरकार की एक महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण भारत के हर घर तक स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परियोजना की गुणवत्ता, समयबद्धता एवं पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि ग्रामीण जनता को अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके।
