January 27, 2026

Jaunpur news तीन तलाक कानून को लेकर लापरवाह दिखी लाइन बाजार पुलिस, SP के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

Share

तीन तलाक कानून को लेकर लापरवाह दिखी लाइन बाजार पुलिस, SP के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ मुकदमा

Jaunpur news जौनपुर जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें भारत सरकार द्वारा बनाए गए तीन तलाक कानून की खुलेआम अवहेलना की गई और स्थानीय पुलिस ने भी शुरुआत में पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। मामला मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के शादिगंज निवासी नियाज अहमद की पुत्री शबा बानो से जुड़ा है, जिनका विवाह 10 अक्टूबर 2020 को चकराजेपुर (थाना लाइन बाजार) निवासी मोहम्मद अकरम के साथ हुआ था।

शादी के दौरान शबा बानो के परिजनों ने अपनी सामर्थ्यानुसार मोटरसाइकिल समेत कई कीमती उपहार और नकद राशि दहेज में दी थी। लेकिन विवाह के बाद जब शबा बानो अपने ससुराल पहुंचीं, तो उनके ऊपर कार न लाने का ताना देते हुए मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना शुरू हो गई। परिवार के सदस्यों ने तरह-तरह से उसे परेशान किया और कार की मांग को लेकर लगातार दबाव बनाते रहे।

पीड़िता का आरोप है कि इस वर्ष फरवरी माह में उसके पति मोहम्मद अकरम ने विवाद के दौरान उसे बुरी तरह पीटा और फिर तीन बार “तलाक” कहकर घर से निकाल दिया। इसके बाद से शबा बानो न्याय की आस में लगातार थाना लाइन बाजार के चक्कर काटती रहीं, लेकिन उनकी तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

काफी समय तक अनसुनी होने के बाद अंततः पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। SP के हस्तक्षेप के बाद मंगलवार को लाइन बाजार थाने की पुलिस ने आरोपी पति मोहम्मद अकरम सहित ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और तीन तलाक कानून के तहत संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की।

इस प्रकरण ने न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी दर्शाया है कि केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों का पालन जमीनी स्तर पर कितना प्रभावी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है, और पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद की जा रही है।

About Author