Jaunpur news बेटे-बहू ने मिलकर पिता को पीटा, हालत गंभीर
बेटे-बहू ने मिलकर पिता को पीटा, हालत गंभीर
Jaunpur news जफराबाद (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में शनिवार की रात घरेलू विवाद के चलते बेटे और बहू ने मिलकर वृद्ध पिता को बेरहमी से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जगदीशपुर गांव निवासी रमाशंकर यादव अपने परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में उनकी पत्नी, पुत्र गौतम यादव, गौतम की दूसरी पत्नी पार्वती यादव तथा पहली पत्नी से जन्मा सात वर्षीय पोता शामिल हैं। कुछ समय पहले गौतम ने अपने माता-पिता से अलग रहना शुरू कर दिया था, लेकिन आए दिन उसके और उसके माता-पिता के बीच कहासुनी होती रहती थी।
शनिवार की शाम गौतम और उसकी पत्नी पार्वती ने विवाद के दौरान रमाशंकर की पत्नी का चूल्हा तोड़ दिया और उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद गौतम अपने पहले विवाह से जन्मे बेटे को पीटने लगा। जब रमाशंकर को इस घटना की जानकारी मिली तो वे बाजार से लौटकर घर पहुंचे और बेटे से पूछताछ करने लगे। इसी दौरान गौतम और उसकी पत्नी ने रमाशंकर पर डंडों से हमला कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया और वे लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।
स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव, एसआई धनुषधारी पांडेय और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। घायल रमाशंकर को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी बेटे गौतम यादव और उसकी पत्नी पार्वती के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
