January 27, 2026

Jaunpur news आधी रात को मनबढो ने रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़

Share

आधी रात को मनबढो ने रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़

सीसीटीवी कैमरा समेत नगदी उठा ले गए

पीड़ित की सूचना पर पुलिस छानबीन में जुटी

Jaunpur news जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपुर अकबर (कुतुपुर बाजार ) में आधी रात को मनबढो ने एक रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ की, सीसीटीवी कैमरे अन्य सामान तोड़ डालें और काउंटर से नगदी समेत अन्य सामान उठा ले गए । पीड़ित की तैयारी पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

जानकारी के अनुसार उर्दू बाजार मोहल्ला निवासी जयप्रकाश जायसवाल रोज की भांति शुक्रवार को रात 11:30 बजे खानपुर (कुतुबपुर) में स्थित ग्रीन हंट रेस्टोरेंट 11:30 बजे बंद करके अपने उर्दू बाजार घर चले आए । हालांकि रेस्टोरेंट के कर्मचारी सब वहीं पर सोए थे। शुक्रवार की रात को तीन-चार की संख्या में मनबढ पहुंचे और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ शुरू कर दी। रेस्टोरेंट के दरवाजे शीशे तो डाले। इसके बाद सभी सीसीटीवी कैमरा तोड़ दिए। सीडीआर वाई-फाई तोड़ दिए। कुर्सी टेबल दरवाजे तोड़ दिए, पीछे सोये कर्मचारियों में रतजगा हो गई । वह डर वही दुबके रहे। उसके बाद मनबढो ने काउंटर को तोड़कर उसमें रखा दिनभर बिक्री का नगदी भी उठा ले गए। मामले की सूचना जब जयप्रकाश जयसवाल को मिली उन्होंने पहुंच कर हालात देखा । उसके बाद पुलिस को तोड़फोड़ वव चोरी के सामानों के तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले की छानबीन की। अगल-बगल के लगे सीसीटीवी कैमरा से मनबढो को चिन्हित करने में जुट गई। घटना को लेकर रेस्टोरेंट मालिक काफी दहशत में है। आसपास के लोगों ने बताया कि तोड़फोड़ की आवाज में जगाई तो हो गई लेकिन किसी को हिम्मत मौके पर जाने को नहीं हुई। वह करीब आधे घंटे तोड़फोड़ किए उसके बाद चले गए।

About Author