January 27, 2026

Jaunpur news शहीद राजेश की मनाई गई सातवीं पुण्यतिथि

Share

शहीद राजेश की मनाई गई सातवीं पुण्यतिथि

छत्तीसगढ़ के सुकमा में शहीद हुए थे

जंघई, जौनपुर।
Jaunpur news जिले के मीरगंज, करियाँव निवासी शहीद राजेश कुमार बिन्द की सातवीं पुण्यतिथि शनिवार को उनके पैतृक निवास पर मनाई गई।
उपस्थित ग्रामीण व अन्य लोगों ने देश सेवा में उनके द्वारा दी गई कुर्बानी को याद करते हुए नम आंखों से उन्हें याद किया।
राजेश 206 कोबरा बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में रहते हुए देश की सेवा में दिनांक 24मई 2018 को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ में अपना सर्वश्रेष्ठ बलिदान देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे।
शहीद राजेश बिन्द के परिजन क्षेत्रवासी व केंद्रीय रिजर्व बल पुलिस प्रयागराज द्वारा उनके पैतृक निवास स्थान करियांव, थाना मीरगंज मछली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जज सिंह अन्ना, शाहिद की पत्नी उषा देवी, माता प्रभावती बिन्द, सीआरपीएफ जवान प्रयागराज संन्तोष कुमार यादव, केंद्रीय रिजर्व पुलिस की तरफ से माल्यार्पण कर नमन किया गया।शहीद की पत्नी उषा विन्द ने बच्चों समेत भींगी पलकों से शहीद स्थल पर पूजा पाठ सुनकर उन्हें नमन किया।
इस अवसर पर जज सिंह अन्ना, रंजन सरोज प्रधान प्रतिनिधि पिंटू, बृजेश कुमार सरोज, प्राण सरोज, रामचंद्र बिन्द आदि एक दर्जन से अधिक ग्रामीण उपस्थित रहे।

About Author