January 27, 2026

Jaunpur news आतिश कुमार ने संभाला कामकाज

Share

आतिश कुमार ने संभाला कामकाज

जौनपुर।
Jaunpur news जिले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने शनिवार को जौनपुर में कार्यभार ग्रहण कर लिया। यहां तैनात रहे शैलेंद्र सिंह का तबादला अमेठी जिले के लिए हो गया है।
नए एएसपी के रूप में कार्यभार संभालते ही आतिश कुमार सिंह ने जौनपुर के बारे में अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि यहां के लोग काफी प्रबुद्ध और जागरूक हैं।
उन्होंने बताया कि आजमगढ़ जनपद में मेरी पहली पोस्टिंग के दौरान बॉर्डर का जिला होने के नाते जौनपुर में क्राइम की काफी जानकारियां मिलती थी। कहा कि
आजमगढ़, कानपुर, गाजियाबाद, बाराबंकी लखनऊ में भी तैनात रह चुके हैं। जिले के ग्रामीण सर्किल के पुराने और नए अपराधियों के बारे में फिर से जांच पड़ताल की जाएगी।
अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज से उनका तबादला जौनपुर के लिए हुआ है। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि जिले में क्राइम कंट्रोल करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है ।
शासन के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करना, जमीनी विवाद को आपसी समझौते से मिल बैठकर उसका हल निकाला जाएगा। इसके लिए ग्रामीण स्तर पर आम नागरिकों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से संवाद किया जाएगा।

About Author