January 27, 2026

Jaunpur news पंजाब में कबीरूद्दीनपुर के युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

Share

पंजाब में कबीरूद्दीनपुर के युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

रोजी-रोटी के सिलसिले में कई महीने से रहता था पंजाब

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

Jaunpur news जिले के गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव निवासी एक युवक पर गैर प्रांत में झगड़े के दौरान रविवार को चाकुओं से हमला कर दिया गया।
चार दिन तक जीवन और मौत से संघर्ष करते हुए अंततः गुरुवार को उसकी मौत हो गई ।
शनिवार को युवक का शव पंजाब प्रांत से उसके घर पहुंचने पर स्वजनों में रोना पीटना मच गया।
कबीरूद्दीनपुर निवासी रिशु यादव पुत्र रमेश यादव 23 वर्ष पंजाब में लुधियाना में ठेला लगाकर जलेबी और नाश्ता बेचने का काम करता था। रविवार को वहां पर कुछ स्थानीय लोगों से उसका पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया ।
जिस पर उन लोगों ने रिशु यादव पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। सूचना पर पंजाब पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया था। अधिक खून बहने और गंभीर चोट लगने के चलते
जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई। सूचना पर घर से पहुंचे स्वजन उसका शव पोस्टमार्टम करवा कर शनिवार को घर लेकर आए। शव घर आने के बाद घर वालों में रोना पीटना मच गया। माता जलेबा देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था।

About Author