Jaunpur news धोखाधड़ी और मारपीट के मामले में पिता-पुत्र समेत तीन पर केस दर्ज, पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हुई कार्रवाई
जौनपुर: धोखाधड़ी और मारपीट के मामले में पिता-पुत्र समेत तीन पर केस दर्ज, पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हुई कार्रवाई
Jaunpur news जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने एक व्यापारी से धोखाधड़ी और मारपीट के मामले में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिकरारा थाना क्षेत्र के सामी कलवारी गांव निवासी राकेश कुमार सिंह, पुत्र स्व. बलराम सिंह, ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि वह एक व्यवसायी हैं और उनका संपर्क नगर के हनुमान घाट गली स्थित लक्ष्मी चैन हाउस के मालिक बंशीधर वर्मा, पुत्र स्व. बैंक राज, से व्यापारिक संबंधों के तहत हुआ।
व्यवसायिक संबंधों के आधार पर बंशीधर वर्मा ने कारोबार में निवेश के लिए राकेश सिंह से कुल 10 लाख रुपये की मांग की, जो उन्होंने चार किश्तों में उन्हें दे दिया। राकेश सिंह का आरोप है कि जब उन्होंने 28 जनवरी 2025 को अपना बकाया धन वापस मांगा, तो बंशीधर वर्मा और उनके पुत्र सौरभ ने उन्हें ₹10 लाख का चेक प्रदान किया।
आरोप है कि उक्त चेक में जानबूझकर ओवरराइटिंग की गई थी। जब राकेश सिंह ने इस पर आपत्ति जताई, तो उन्होंने दोबारा लघु हस्ताक्षर कर दूसरा चेक देते हुए आश्वस्त किया कि अब कोई समस्या नहीं होगी। परंतु, जब चेक बैंक में जमा किया गया, तो वह हस्ताक्षर में गड़बड़ी और ओवरराइटिंग के चलते अस्वीकृत (बाउंस) हो गया।
इसके बाद जब राकेश सिंह इस विषय में बात करने दुकान पर पहुंचे, तो आरोप है कि बंशीधर वर्मा, उनका बेटा सौरभ और दुकान पर कार्यरत कृष्ण कुमार मिश्रा ने उनके साथ मारपीट की, कॉलर पकड़ कर धक्का दिया और जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र, मारपीट और धमकी की धाराओं में मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
