Jaunpur news सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम
जौनपुर: सुजानगंज में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम
Jaunpur news जौनपुर। जिले के सुजानगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा शनिवार दोपहर मुस्तफाबाद मोड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान सुजानगंज थाना क्षेत्र के साढ़ी गांव निवासी कृपाशंकर विश्वकर्मा (48 वर्ष), पुत्र स्व. कुंज बिहारी विश्वकर्मा के रूप में हुई है। वह शनिवार दोपहर करीब 12 बजे अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह मुस्तफाबाद मोड़ के निकट पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल कृपाशंकर को तत्काल सुजानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों के अनुसार कृपाशंकर एक मिलनसार और शांत स्वभाव के व्यक्ति थे, जिनकी असामयिक मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
