Jaunpur news तीन दिवसीय सी.आर.ई. प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन, 58 पेशेवरों ने लिया सहभाग
जौनपुर: तीन दिवसीय सी.आर.ई. प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन, 58 पेशेवरों ने लिया सहभाग
Jaunpur news जौनपुर। नगर क्षेत्र के रूहट्टा स्थित राजेश स्नेह ट्रस्ट ऑफ एजुकेशन द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों के स्कूल एवं पुनर्वास केंद्र के तत्वावधान में शास्त्री कॉन्वेंट स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय सी.आर.ई. (Continuing Rehabilitation Education) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को सफल समापन हुआ।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) द्वारा प्रमाणित एक सतत पुनर्वास शिक्षा प्रणाली का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य पुनर्वास पेशेवरों के ज्ञान, कौशल और व्यवहारिक दक्षताओं को उन्नत करना होता है। इस अवसर पर कुल 58 पुनर्वास पेशेवरों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के समापन दिवस पर संस्था की सचिव एवं मुख्य अतिथि किरण ने सभी प्रतिभागियों को अपने हाथों से प्रमाणपत्र प्रदान किए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, “मैं आशा करती हूं कि इस प्रशिक्षण से अर्जित ज्ञान का उपयोग प्रतिभागी व्यवहारिक जीवन में करेंगे, जिससे दिव्यांग बच्चों, उनके परिवारों और समाज को सकारात्मक लाभ मिल सके।”
कार्यक्रम की रूपरेखा एवं प्रबंधन समाजसेवी डॉ. प्रमोद सैनी द्वारा किया गया। समन्वयक संदीप कुमार यादव ने प्रशिक्षकों—संतोष मिश्रा, विनोद माली, दुष्यंत सिंह, रमेश मौर्य, रामजीत मौर्य, कमलेश यादव, सुशील दीक्षित एवं संतोष सिंह को आमंत्रित किया, जिन्होंने प्रशिक्षण के विभिन्न तकनीकी एवं व्यवहारिक पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।
संस्था की विशेष शिक्षिका हेमू वर्मा का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मनीष सिन्हा ने विद्यालय के प्रबंधक आनंद मोहन अस्थाना एवं सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “ज्ञान का सही उपयोग ही आत्म-संतुष्टि का मार्ग है।”
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, प्रवेश गुप्ता, रौनक गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
