January 27, 2026

Jaunpur news ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत, शादी की खुशियों के बीच छाया मातम

Share


जौनपुर: ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत, शादी की खुशियों के बीच छाया मातम

Jaunpur news जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जेठपुरा गांव में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मंझली पट्टी गांव निवासी मोहन यादव के 22 वर्षीय पुत्र सनी यादव के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सनी यादव दोपहर करीब 2 बजे बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था। जब वह जेठपुरा गांव के पास पहुंचा, तभी सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी 112 नंबर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलते ही सनी के घर में कोहराम मच गया। जिस घर में शादी की तैयारियों को लेकर उत्साह था, वहां पलभर में मातम छा गया। परिजन रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे, जहां का दृश्य बेहद हृदयविदारक था। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी एकत्र हो गए।


About Author