January 27, 2026

Jaunpur news प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट, महिलाओं सहित 12 लोग गिरफ्तार

Share


जौनपुर: प्रेम प्रसंग को लेकर दो पक्षों में मारपीट, महिलाओं सहित 12 लोग गिरफ्तार

Jaunpur news जफराबाद (जौनपुर)। स्थानीय क्षेत्र के हरजुपुर गांव में शुक्रवार को प्रेम प्रसंग के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना में कई लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच महिलाओं सहित कुल 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी नाजनीन पत्नी असलम की नाबालिग पुत्री का पड़ोसी अनवर के नाबालिग पुत्र से प्रेम संबंध था। दोनों के बीच मोबाइल पर बातचीत चल रही थी। जब इस बात की जानकारी नाजनीन को हुई, तो वह शिकायत करने अनवर के पास गई। इस दौरान अनवर द्वारा कथित रूप से गाली-गलौज किए जाने पर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और विवाद ने उग्र रूप ले लिया, जो बाद में मारपीट में बदल गया।

घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी मनोज कुमार राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक पक्ष से नाजनीन, आस्मिन पत्नी इजहार, प्रिया उर्फ गुड़िया बानो पुत्री इजहार, संजय मौर्य पुत्र राधेश्याम मौर्य और उनकी पत्नी प्रमिला मौर्या को गिरफ्तार किया। वहीं, दूसरे पक्ष से अनवर, उनकी पत्नी शकीना, पुत्र शमशाद, मुन्ताज, अफसर, सरवर और मुन्ताज की पत्नी आफरीन को हिरासत में लिया गया।

थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने बताया कि दोनों पक्षों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।


About Author