Jaunpur news पेट्रोल पंप मैनेजर से मारपीट, CCTV फुटेज वायरल, पुलिस जांच में जुटी
पेट्रोल पंप मैनेजर से मारपीट, CCTV फुटेज वायरल, पुलिस जांच में जुटी
Jaunpur news जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित जेल के सामने एक पेट्रोल पंप पर उस समय हड़कंप मच गया जब पेट्रोल भरवाने के बाद कुछ अज्ञात लोगों ने पंप मैनेजर अविषेक कुमार ने पैसा मांगने अभिषेक साथ की मारपीट कर फरार घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पीड़ित अविषेक कुमार ने थाने में लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं स्थानीय लोगों ने ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए जाने की मांग की है।
