जलालपुर क्षेत्र में आज 23 मई को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधि, उपखंड स्तर पर मरम्मत कार्य

जलालपुर। विद्युत उपकेंद्र जलालपुर के सभी उपभोक्ताओं के लिए 23 मई 2025 को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी उपखंड अधिकारी, विद्युत वितरण उपखंड–प्रथम जलालपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है।
प्राप्त सूचना के अनुसार, बिजली योजना 2024–2025 के अंतर्गत जलालपुर उपकेंद्र पर एक नए इनकमिंग वीसीबी (VCB) और 11 केवी फीडर फैक्ट्री, जलालपुर फीडर एवं टाउन फीडर पर मुख्यतः तीन नए आउटगोइंग वीसीबी को बदला जाएगा। यह कार्य दिनांक 23.05.2025 को सुबह 9:00 बजे से शाम 9:00 बजे तक किया जाएगा।
इस तकनीकी कार्य के चलते 11 केवी फीडर से जुड़ी समस्त विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उपखंड अधिकारी ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस असुविधा के लिए सहयोग करें।