January 26, 2026

Jaunpur news सभासद को फेसबुक पर दी जा रही गालियां, एसपी से की कार्रवाई की मांग

Share


सभासद को फेसबुक पर दी जा रही गालियां, एसपी से की कार्रवाई की मांग
Jaunpur news जफराबाद। स्थानीय कस्बे के वार्ड संख्या पांच के सभासद विनोद प्रजापति को फेसबुक पर गालियों, भद्दे कमेंट्स और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे परेशान होकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

सभासद विनोद प्रजापति (पुत्र बाबूराम प्रजापति) ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति, जिसका नाम आकाश मौर्या है, उनकी फेसबुक आईडी पर लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है और उन्हें गालियां व अश्लील टिप्पणियां कर रहा है। विनोद प्रजापति का कहना है कि कुछ लोग उनकी राजनीतिक और सामाजिक प्रतिष्ठा से ईर्ष्या रखते हैं और जानबूझकर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थनापत्र में आकाश मौर्या के खिलाफ साइबर क्राइम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। इस घटना को लेकर कस्बे में चर्चाओं का बाजार गर्म है और लोग सभासद के समर्थन में सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।


About Author