January 26, 2026

Jaunpur news पैसे के लेनदेन और पारिवारिक विवाद में मारपीट, तीन महिलाओं समेत 13 गिरफ्तार

Share


पैसे के लेनदेन और पारिवारिक विवाद में मारपीट, तीन महिलाओं समेत 13 गिरफ्तार
Jaunpur news जफराबाद। क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में गुरुवार को पैसे के लेनदेन और पारिवारिक विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों घटनाओं में पुलिस ने तीन महिलाओं सहित कुल 13 लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग की कार्रवाई की है।

पहली घटना गद्दीपुर गांव की है, जहां दो सगे भाइयों—बसंतलाल शर्मा और पप्पू शर्मा (पुत्रगण रामदेव शर्मा)—के बीच लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बसंतलाल शर्मा, उनके पुत्र शुभम शर्मा, तथा दूसरे पक्ष से पप्पू शर्मा और उनके दो पुत्रों नितिन शर्मा एवं रवीश शर्मा को हिरासत में ले लिया।

दूसरी घटना हौज गांव की है, जहां शनि चौहान (पुत्र हरिवंश चौहान) और मनोज चौहान के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शनि चौहान के साथ-साथ सुधा चौहान (पत्नी संजय चौहान), धर्मा देवी (पत्नी हरिवंश चौहान), और संजु चौहान (पुत्री हरिवंश चौहान) को गिरफ्तार किया। वहीं, दूसरे पक्ष से मनोज चौहान, उनकी पत्नी रीना चौहान और पुत्र शिवा चौहान को भी हिरासत में लिया गया।

थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने बताया कि दोनों मामलों में शांतिभंग की धारा में कार्रवाई करते हुए सभी का चालान न्यायालय भेज दिया गया है।


About Author