Jaunpur news गन्ने के खेत में काम करते समय होमगार्ड की हृदयगति रुकने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
गन्ने के खेत में काम करते समय होमगार्ड की हृदयगति रुकने से मौत, परिवार में मचा कोहराम
Jaunpur news जलालपुर। बहरीपुर गांव निवासी 51 वर्षीय होमगार्ड संजय चौबे की बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से अचानक मौत हो गई। खेत में काम के दौरान हुए इस हादसे से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
संजय चौबे जलालपुर क्षेत्र में होमगार्ड के पद पर तैनात थे। बुधवार को वे अपने गन्ने के खेत में गुड़ाई का कार्य कर रहे थे, तभी उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ। परिजन उन्हें तुरंत शहर के एक निजी नर्सिंग होम लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, उनकी मृत्यु हार्ट अटैक के कारण हुई।
अचानक हुई इस मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पत्नी और दोनों बेटियाँ गहरे सदमे में हैं। संजय चौबे का इकलौता पुत्र मुंबई में रहकर रोज़गार करता है। घटना की सूचना मिलते ही जफराबाद थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
