Jaunpur news बालू लदा ट्रैक्टर ट्राली चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बालू लदा ट्रैक्टर ट्राली चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Jaunpur news जफराबाद। जलालपुर क्षेत्र के इजरी बाजार से एक बालू लदा ट्रैक्टर ट्राली चोरी हो गई। यह घटना तब सामने आई जब दुकान मालिक राघवेंद्र सिंह बुधवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे और ट्रैक्टर ट्राली को गायब पाया। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल आसपास के क्षेत्र में ट्रैक्टर की तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर पुलिस को सूचना दी।
तालामझवारा गांव निवासी राघवेंद्र सिंह ने इजरी बाजार में ‘मण्डला इंटरप्राइजेज’ नाम से बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान खोल रखी है। मंगलवार को एक ग्राहक को ट्राली बालू देना तय हुआ था, जिसके तहत बालू लादकर ट्रैक्टर को दुकान के पास खड़ा किया गया। किसी कारणवश बालू उसी दिन नहीं भेजा जा सका और राघवेंद्र सिंह ट्रैक्टर ट्राली को दुकान के पास खड़ा कर घर चले गए।
बुधवार सुबह जब वे दुकान पहुंचे, तो ट्रैक्टर ट्राली गायब मिली। उन्होंने तुरंत जलालपुर थाना पहुंचकर घटना की तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और चोरी का खुलासा करने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है।
