January 26, 2026

Jaunpur news सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु, गांव में छाया मातम

Share


सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु, गांव में छाया मातम

Jaunpur news मीरगंज (जौनपुर): मीरगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी 60 वर्षीय दयाशंकर मिश्रा की सोमवार की रात इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। मंगलवार की भोर जब उनका शव गांव पहुंचा तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर दयाशंकर मिश्रा बाइक से मछलीशहर से अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान जंघई से मछलीशहर की ओर जा रही एक बोलेरो ने बंधवा बाजार स्थित पेट्रोल टंकी के पास उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना में दयाशंकर मिश्रा और उनके साथ मौजूद शनि मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मछलीशहर पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने हालत नाजुक होने पर उन्हें रेफर कर दिया। परिजन उन्हें तत्काल प्रयागराज के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान सोमवार रात दयाशंकर मिश्रा ने दम तोड़ दिया।

वहीं शनि मिश्रा का उपचार अभी भी जारी है। इस हादसे से गांव में शोक की स्थिति है और पूरे इलाके में दुःख का माहौल है।


About Author