January 26, 2026

Jaunpur news स्व. दुर्गेश सिंह को शहीद का दर्जा दे सरकार, परिवार की जिम्मेदारी भी ले — अमित सिंह

Share


स्व. दुर्गेश सिंह को शहीद का दर्जा दे सरकार, परिवार की जिम्मेदारी भी ले — अमित सिंह
शहीद सिपाही की शिक्षिका पत्नी के समर्थन में उतरा शिक्षक संघ

, सिकरारा।
Jaunpur news प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर द्वारा प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर के सभागार में शहीद सिपाही स्व. दुर्गेश सिंह की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपदीय अध्यक्ष अमित सिंह एवं संचालन ब्लॉक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह ने किया।

जिला अध्यक्ष अमित सिंह ने इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की कि ड्यूटी के दौरान चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्जी मोड़ पर पशु तस्करों द्वारा शहीद किए गए सिपाही स्व. दुर्गेश सिंह को शहीद का दर्जा दिया जाए। साथ ही उनके परिवार को कम से कम एक करोड़ रुपये का मुआवजा एवं परिवार की संपूर्ण देखरेख की जिम्मेदारी सरकार द्वारा ली जाए, जिससे शहीद के परिवार का भविष्य सुरक्षित हो सके।

जिला मंत्री सतीश पाठक ने कहा कि इस दुःखद क्षण में पूरा शिक्षक समाज शहीद की पत्नी और हमारी शिक्षिका बहन प्रियंका सिंह के साथ खड़ा है। ज्ञात हो कि प्रियंका सिंह प्राथमिक विद्यालय खुज्जी डोभी, जौनपुर में सहायक अध्यापक हैं, और सिपाही स्व. दुर्गेश सिंह अपने पीछे दो छोटी बच्चियों को छोड़ गए हैं।

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारियों में अर्चना सिंह (अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ), रोहित यादव (जिला कोषाध्यक्ष), शैलेंद्र सिंह (जिला संयुक्त मंत्री), दिवाकर चौहान (जिला उपाध्यक्ष), राजीव उपाध्याय, अतुल सिंह, राजेश सिंह, संतोष सिंह बघेल, विशाल सिंह (जिला संगठन मंत्री), राम सिंह राव, प्रवीण सिंह, सुजीत सोनकर, मनोज सिंह (प्रचार मंत्री), संतोष बिंद, सरोज सिंह, सजल सिंह, गिरीश सिंह, अजित सिंह, रोहित सिंह, मुन्ना लाल यादव, उमेन्द्र सिंह, धनंजय मिश्र, अरविंद गिरी, धर्मेंद्र सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, नीतीश सिंह, राम कृपाल यादव, प्रदीप सूर्या, संतोष सिंह, शैलेश सिंह, अकील रहमान सहित दर्जनों शिक्षक एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।


About Author