Jaunpur news शहीद सैनिक की विधवा को कब्जा दिलाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही पत्नी, दबंगों की धमकियों से त्रस्त

शहीद सैनिक की विधवा को कब्जा दिलाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही पत्नी, दबंगों की धमकियों से त्रस्त
जौनपुर।
Jaunpur newsvभारतीय सेना के शहीद सैनिक महेन्द्र प्रताप यादव की पत्नी रीता यादव पिछले कई वर्षों से अपने नाम आवंटित भूमि पर कब्जा प्राप्त करने के लिए प्रशासनिक दफ्तरों के चक्कर लगा रही हैं। लेकिन अब तक उन्हें न्याय नहीं मिल पाया है।

रीता यादव के पति महेन्द्र प्रताप यादव भारतीय सेना में थे और 08 दिसंबर 1998 को आतंकवादियों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए थे। शहीद सैनिक के परिजनों को शासन द्वारा गाटा संख्या 117, ग्राम गोसपुर, तहसील शाहगंज, जनपद जौनपुर में भूमि आवंटित की गई थी, जिस पर वर्तमान में दबंग किस्म के लोग जबरन कब्जा जमाए हुए हैं।
रीता यादव ने बताया कि उक्त भूमि पर कब्जा हटाने के लिए उन्होंने पूर्व में जिलाधिकारी जौनपुर को कई बार प्रार्थना पत्र दिया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। दबंगों द्वारा उन्हें धमकियाँ दी जा रही हैं और मारपीट की आशंका के कारण वह मानसिक तनाव में हैं।
उन्होंने 19 मई को पुनः जिलाधिकारी जौनपुर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि उन्हें उनके नाम आवंटित भूमि पर कब्जा दिलाया जाए और दोषियों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई विवाद न हो।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहीद सैनिक की पत्नी के समर्थन में क्षेत्र के सामाजिक संगठनों ने भी प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप की मांग की है।