Jaunpur news शिक्षा मित्र के इकलौते बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत, गांव में छाया मातम
शिक्षा मित्र के इकलौते बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत, गांव में छाया मातम
जौनपुर
Jaunpur news बरसठी थाना क्षेत्र के टक्टैया गांव में उस समय कोहराम मच गया जब गांव के ही उमाशंकर सिंह के 22 वर्षीय इकलौते पुत्र अनुराग सिंह की सड़क दुर्घटना में मृत्यु की खबर गांव पहुंची। रविवार शाम यह हादसा प्रतापगढ़ जिले के टेउंगा गांव के पास हुआ, जहां एक तेज़ रफ्तार स्कॉर्पियो ने उस टेम्पो को टक्कर मार दी जिसमें अनुराग सफर कर रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि अनुराग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सोमवार सुबह जब अनुराग का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव टक्टैया पहुंचा तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों की चीत्कार और आस-पड़ोस के लोगों की आंखों से बहते आंसुओं ने माहौल को और भी गमगीन कर दिया। आस-पास के कई गांवों से बड़ी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े।
अनुराग पांच बहनों में इकलौता भाई था। वह प्रतापगढ़ में अपनी बहन के घर गया हुआ था, जहां से लौटते वक्त यह हादसा हुआ। उसके पिता उमाशंकर सिंह प्राथमिक विद्यालय भैसहा में शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत हैं, जबकि मां साधना सिंह गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में सेवाएं दे रही हैं।
अनुराग की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे गांव की क्षति है।
