Jaunpur news मेधावी छात्र छात्राओं काप्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
मेधावी छात्र छात्राओं का
प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
इल्म की रोशनी से नहलाएं बच्चों को अच्छा इंसान बनाएं
शिक्षा ही जीवन का प्रकाश है – ए एच अंसारी
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।
Jaunpur news मुफ्तीगंज क्षेत्र के ग्राम सभा हनुआडीह में एडवोकेट नमः नाथ शर्मा के बरामदे में रविवार को मेधावी छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें उस गांव के होनहार छात्र छात्राओं एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ज्येष्ठ उप ब्लॉकप्रमुख ए एच अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को गुरुजन इल्म की रोशनी से नहलाएं और उन्हें एक अच्छा इंसान बनाएं जिससे वह बालक अपनी प्रतिभा से गांव ,जिला एवं देश का नाम रौशन करेगा उसे संस्कारित शिक्षा से मानवता का पाठ पढ़ाएं जिससे वह आगे चलकर आईएएस ,आईपीएस, बनकर देश की सेवा करे। इसी क्रम में संतोष कुमार शर्मा अध्यापक ने कहा कि अभी मंजिल से आगेबढ़कर मंजिल तलाशना होगा बच्चों को अहंकार से दूर रहकर आकाश की बुलंदियों तक जाने हेतु अपने को ऐसा बनाएं कि इससे भी बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
संबोधित करने वाले में प्रबंधक अजय शर्मा ,नमः नाथ एडवोकेट ,डॉ मुकेश , हर सहाय ,सत्यनारायण यादव, कृपाशंकर यादव, राम जी शर्मा,शैलेश आदि लोग रहे ।
प्रतिभा शाली बच्चों में इंटर के कृष कुमार गुप्ता,एवं हाई स्कूल के आदित्य शर्मा98 प्रतिशत ,अंतरा विश्वकर्मा, आशिम बानो आदि दर्जनों बच्चों को अध्यक्षता कर रहे सदानन्द राय पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सदा नन्द राय एवं संचालन छोटेलाल मास्टर ने किया। अंत में आयोजक एडवोकेट नमः नाथ शर्मा ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का समय देने हेतु आभार प्रकट किया
