Jaunpur news पुलिस टीम द्वारा दो गौ-तस्करों की गिरफ्तारी
थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा दो गौ-तस्करों की गिरफ्तारी
Jaunpur news पुलिस अधीक्षक जौनपुर के आदेशानुसार जनपद में गौ-तस्करी की रोकथाम एवं तस्करों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष जलालपुर के नेतृत्व में उ0नि0 विजय कुमार सिंह अपनी टीम के साथ संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु रेहटी सीएचसी के पास मौजूद थे।
इस दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने असबरनपुर अंडरपास के पास दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम निम्नानुसार बताया:
- मोहन मौर्य पुत्र स्व. मृत्युंजय मौर्य, निवासी महुरा, थाना धीना, जनपद चंदौली (वर्तमान पता: डी-1/86, श्रीनगर कॉलोनी, थाना सारनाथ, वाराणसी)
- संजय कुमार सोनकर पुत्र दासू राम सोनकर, निवासी सलारपुर, थाना सारनाथ, वाराणसी
अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 17.05.2025 को वे टाटा झोनान वाहन (जिस पर यूपी 65 ईटी 7288 नंबर प्लेट लगी थी) से गौवंश लादकर ले जा रहे थे, जो ओइना के पास तेज गति से चलाने के कारण पलट गया था। इस संबंध में थाना जलालपुर पर मु.अ.सं. 152/25, धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम, 11 पशु क्रूरता अधिनियम एवं 325 बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
जांच के दौरान अभियुक्तगण द्वारा वाहन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाए जाने की पुष्टि होने पर उक्त अभियोग में धारा 319(2) एवं 318(4) बीएनएस की भी बढ़ोत्तरी की गई। गिरफ्तारी के पश्चात आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
- उ0नि0 विजय कुमार सिंह – थाना जलालपुर, जौनपुर
- हे0का0 चन्दन सिंह – थाना जलालपुर, जौनपुर
- का0 सुरेश गुप्ता – थाना जलालपुर, जौनपुर
