August 10, 2025

Jaunpur news मरहूम इमरान प्रधान की याद में अदबी नशिस्त, सामाजिक कार्यकर्ता रियाजुल हक का हुआ सम्मान

Share


जौनपुर: मरहूम इमरान प्रधान की याद में अदबी नशिस्त, सामाजिक कार्यकर्ता रियाजुल हक का हुआ सम्मान

जौनपुर (शाहगंज)।
Jaunpur news शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सबरहद स्थित इमरानगंज बाजार में ईडेन पब्लिक स्कूल परिसर में मरहूम इमरान अहमद प्रधान की याद में एक अदबी नशिस्त का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नज्मुस साकिब सबरहदी ने की, जबकि संचालन मजहर आसिफ ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत ईडेन पब्लिक स्कूल और नूरजहां गर्ल्स कॉलेज के मैनेजर परवेज आलम भुट्टो व उनकी टीम द्वारा मेहमानों और शायरों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत करने से हुई।
इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकार रियाजुल हक खान को शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। रियाजुल हक अब तक सैकड़ों मुस्लिम लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं।

परवेज आलम भुट्टो ने मरहूम इमरान प्रधान को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे एक दूरदर्शी और इंसानियत पसंद शख्स थे। उन्होंने लगभग 40 वर्ष पूर्व इमरानगंज बाजार की स्थापना कर छोटे व्यापारियों को रोजगार से जोड़ा। गाँव-गाँव जाकर डुगडुगी पिटवाकर बाजार की शुरुआत का ऐलान करवाया और सब्ज़ी, मछली, मांस विक्रेताओं को मंच देकर आत्मनिर्भर बनने के अवसर प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि समाज में रियाजुल हक जैसे निःस्वार्थ सेवा करने वाले लोगों को पहचानना और मंच देकर सम्मानित करना बेहद जरूरी है, ताकि समाज सेवा के लिए और लोग भी प्रेरित हों।


About Author