August 10, 2025

Jaunpur news मोहम्मद हसन पी. जी. कॉलेज में ऐतिहासिक रोजगार मेला

Share


मोहम्मद हसन पी. जी. कॉलेज में ऐतिहासिक रोजगार मेला
25 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियाँ होंगी शामिल, जिले के युवाओं को मिलेगा सुनहरा अवसर

जौनपुर,
Jaunpur news जौनपुर जनपद के शैक्षिक परिदृश्य में पहली बार किसी महाविद्यालय द्वारा इतने व्यापक स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह ऐतिहासिक आयोजन 17 मई 2025 को मोहम्मद हसन पी. जी. कॉलेज, जौनपुर के परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस रोजगार मेले में 25 से अधिक राष्ट्रीय और क्षेत्रीय प्रतिष्ठित कंपनियाँ भाग लेंगी।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने जानकारी देते हुए बताया:

“हमारे संस्थान में पूर्व में भी कैंपस प्लेसमेंट आयोजित होते रहे हैं, लेकिन इस बार हमारा उद्देश्य महाविद्यालय की सीमाओं से आगे बढ़ते हुए पूरे जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। 12वीं पास युवाओं से लेकर स्नातक व परास्नातक डिग्रीधारकों के लिए इस मेले में उपयुक्त अवसर मौजूद होंगे।”

कार्यक्रम संयोजक डॉ. अभिषेक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्राचार्य महोदय के निर्देशन में देश की नामचीन कंपनियों से संपर्क स्थापित किया गया, जिनमें से कई निजी बैंक, लॉजिस्टिक सेवा प्रदाता, रिटेल चेन और एक्सप्रेस डिलीवरी कंपनियाँ इस मेले में प्रतिभाग करेंगी।

उन्होंने आगे कहा:

“यह केवल एक प्लेसमेंट ड्राइव नहीं, बल्कि जिले के युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ठोस पहल है। यह मेला युवाओं को अपने कौशल के अनुरूप करियर चुनने का सुनहरा अवसर देगा। यह आयोजन पूरे जनपद के लिए गौरव का विषय है।”

रोजगार मेले की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। आयोजकों को उम्मीद है कि इस पहल से हजारों युवाओं को न केवल रोजगार मिलेगा, बल्कि आत्मविश्वास और दिशा भी मिलेगी


About Author