Jaunpur news चयन वेतनमान स्वीकृत न होने से शिक्षकों में आक्रोश

चयन वेतनमान स्वीकृत न होने से शिक्षकों में आक्रोश
चयन वेतनमान स्वीकृत न होने से हो रहा शिक्षकों का आर्थिक नुकसान- अरविंद
जौनपुर ।
Jaunpur news उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल के नेतृत्व में गुरुवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल से उनके कार्यालय में मिला। इस दौरान उन्हें शिक्षकों के चयन वेतनमान के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा ।
मांग पत्र के माध्यम से जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल ने बताया कि 10 वर्ष की संतोषजनक सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों की ऑनलाइन मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से चयन वेतनमान स्वीकृत करने की प्रक्रिया बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शुरू की गई ।
इस प्रक्रिया में विभिन्न स्तर की प्रक्रिया पूरी करने के बाद बीएसए द्वारा चयन वेतनमान स्वीकृत किया जाएगा । इस प्रक्रिया में लाभार्थी शिक्षक को अपने स्तर से कोई भी प्रक्रिया नहीं करनी है । और इसके लिए पोर्टल पर कोई भी विकल्प उपलब्ध नहीं है। शिक्षक केवल स्टेटस देख सकता है । उन्होंने बताया कि अभी तक अधिकांश शिक्षकों की पहले चरण की ही प्रक्रिया पूरी नहीं की गई और न इस संबंध में स्पष्ट जानकारी दी गई है ।
अभी तक अधिकांश शिक्षकों का इनिशियल कैडर भी अपडेट नहीं किया गया है जिसके कारण यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है । ऐसे में लंबित चयन वेतनमान की प्रक्रिया ऑनलाइन के खेल में उलझी हुई है ।
ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमंडल द्वारा मांग की गई कि प्रत्येक ब्लॉकों से खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से ऐसे समस्त शिक्षकों की सूची मंगवाकर, जिनका ऑनलाइन इनिशियल कैडर पोर्टल पर शो नहीं कर रहा है। उसको अपडेट कराया जाय
जिला अध्यक्ष श्री शुक्ल ने बताया कि भविष्य में इस प्रकार की समस्या से शिक्षकों को सामना न करना पड़े तथा साथ ही साथ पोर्टल पर आ रही समस्याओं को दूर कराते हुए शिक्षकों का चयन वेतनमान स्वीकृत किया जाय ।
प्रतिनिधिमंडल में रविचंद्र यादव, वीरेंद्र प्रताप सिंह,लालसाहब यादव, रामदुलार यादव, लक्ष्मीकांत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।