August 10, 2025

Jaunpur news सलखापुर हॉल्ट स्टेशन पर शीघ्र बनेगा रेलवे क्रॉसिंग, आंदोलनकारियों में खुशी की लहर

Share


बरसठी-सलखापुर हॉल्ट स्टेशन पर शीघ्र बनेगा रेलवे क्रॉसिंग, आंदोलनकारियों में खुशी की लहर

Jaunpur news बरसठी (जौनपुर)। उत्तर रेलवे के अंतर्गत बरसठी-सलखापुर हॉल्ट स्टेशन पर शीघ्र ही रेलवे क्रॉसिंग का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। जैसे ही इस सूचना की पुष्टि हुई, जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में लंबे समय से आंदोलन कर रहे रेल आंदोलनकारियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

अन्ना ने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग के बाद दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत टिकट बुकिंग काउंटर, स्टेशन मास्टर का आवास, यात्री प्रतीक्षालय, शौचालय, पार्क और स्टेशन की बाउंड्री वॉल का निर्माण भी प्रस्तावित है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी रेल आंदोलनकारियों, बरसठी के पत्रकारों और प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही रेल मंत्रालय को धन्यवाद दिया, जिसने जरौना, बरसठी, भन्नौर, कटवार, बारीगांव नेवादा और मड़ियाहूं जैसे क्षेत्रों में चल रहे आंदोलन को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की।

अन्ना ने कहा कि इस सफलता का श्रेय किसी राजनेता को नहीं, बल्कि उन आम लोगों, आंदोलनकारियों और पत्रकारों को जाता है, जिन्होंने वर्षों की तपस्या और संघर्ष से उत्तर रेलवे की तस्वीर बदल दी। उन्होंने आशा जताई कि निकट भविष्य में बरसठी को पूर्ण स्टेशन का दर्जा भी प्राप्त होगा।

वहीं, रेल यात्रियों ने भी वर्षों से बंद पड़े हैंडपंप की रिबोरिंग और पीने के पानी की मांग दोहराई है। यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर प्यास से तड़पते यात्रियों के लिए तत्काल पेयजल सुविधा सुनिश्चित की जाए।


About Author