August 10, 2025

Jaunpur news विद्यालय के मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

Share

विद्यालय के मेधावी छात्रों को किया गया सम्मानित

राममूर्ति इंटरनेशनल स्कूल में हुआ सम्मान समारोह

गौराबादशाहपुर, जौनपुर।

Jaunpur news जिले के धर्मापुर ब्लाक के गोपालपुर गजना स्थित राममूर्ति इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में विद्यालय में 10 वीं के मेधावी छात्रों के अच्छे अंक प्राप्त करने पर विद्यालय के संस्थापक, प्रबंधक, प्रिंसिपल और शिक्षकों द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉ. अभय प्रकाश मिश्र ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नियमित अभ्यास द्वारा कोई भी छात्र अच्छा अंक प्राप्त कर सकता है। अतः समय सारणी बना कर पढाई करे तथा इसके साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते रहे जिससे अच्छा मुकाम हासिल करके अपने माता पिता के साथ साथ विद्यालय का भी गौरव बढ़ाएं, विद्यालय के प्रिंसिपल संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि इस स्कूल के छात्र आदित्य शर्मा ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में टॉप करने का गौरव प्राप्त किया है। विद्यालय के अन्य छात्र छात्राओं कलश सिंह 97 प्रतिशत, अश्वनी राय 95 प्रतिशत, आस्था दुबे 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किये तथा जनपद के टॉप 10 विद्यार्थियों की सूची में 3 बच्चों ने जगह बनाई है जो विद्यालय के लिए गौरव की बात है । इस कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक माया शंकर मिश्र, प्रबंधक डॉ. अभय प्रकाश मिश्र, प्रिंसिपल श्री संजीव कुमार मिश्र, डायरेक्टर संध्या मिश्रा, पवन पांडेय, अनिल बिन्द, मनोज बिन्द, चन्दन साहू आदि मौजूद रहे।

About Author