August 10, 2025

Jaunpur news ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के बलाक अध्यक्ष बने नागेंद्र

Share

ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के बलाक अध्यक्ष बने नागेंद्र

संगठन के लिए पूर्ण सहयोग का नए अध्यक्ष ने दिया भरोसा

जौनपुर ।
Jaunpur news जिले के विकासखंड करंजाकला में गुरुवार को ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक हुई ।जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के पदाधिकारी का मनोनयन किया गया,जिसमे नागेंद्र कुमार यादव को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया ।

बता दें कि ग्राम पंचायत अधिकारी संघ की बैठक विकासखंड करन्जाकला ब्लाक के परिसर में भारी गहमा गहमी के बीच हुई। जिसमें सभी ग्राम पंचायत अधिकारी ने आपसी सहमति से विचार विमर्श किया और बैठक की अध्यक्षता सहायक अधिकारी पंचायत करंजाकला डॉ रामकृष्ण यादव ने किया।
इस मौके पर सभी लोगों ने सर्व-सम्मति से ग्राम पंचायत अधिकारी संघ का ब्लाक अध्यक्ष नागेंद्र कुमार यादव को चुना गया। उपाध्यक्ष अमित कुमार सोनकर ,मंत्री नवनीत सिंह, कोषाध्यक्ष नीति साहू, संप्रेक्षक प्रमोद यादव, मीडिया प्रभारी अवधेश यादव का चयन किया गया। इसके अलावा अन्य शेष पदो पर पदाधिकारियो का बाद में चयन किया जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष बने नागेंद्र कुमार यादव ने कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारियों की जो भी समस्याएं रहेंगी, उसे मजबूती के साथ निराकरण के लिए काम किया जाएगा और किसी ग्राम पंचायत के अधिकारी के साथ भेदभाव किसी तरह का अन्याय भी नहीं होने दिया जाएगा । यह संगठन हमेशा एक दूसरे के सहयोग में खड़ा रहेगा। मनोनीत पदाधिकारी को सहायक पंचायत अधिकारी करंजाकला रामकृष्ण यादव ने पद गोपनियता की शपथ दिलाई और सभी मनोनयन पदाधिकारी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने संगठन के लिए हर संभव पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। कहां अपने कर्मचारी साथियों का उत्पीड़न कहीं भी होगा तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा ।
कर्मचारियों के हक के खातिर सभी लड़ाई को पूरी मजबूती के साथ लड़ी जाएगी।

About Author