August 10, 2025

Jaunpur news राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पर्यावरण शिक्षा पर कार्यशाला आयोजित

Share


राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पर्यावरण शिक्षा पर कार्यशाला आयोजित

Jaunpur news जौनपुर, 15 मई। राजा श्री कृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जौनपुर में बुधवार को पर्यावरण शिक्षा विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा की वर्तमान प्रासंगिकता पर गंभीर चर्चा हुई।

कार्यशाला की अध्यक्षता महाविद्यालय की शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. नीता सिंह ने की। उन्होंने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को पर्यावरणीय जागरूकता हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि प्रकृति से संतुलन बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है।

मुख्य अतिथि डॉ. मायानंद उपाध्याय ने अपने उद्बोधन में कहा, “पर्यावरणीय शिक्षा आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इसके माध्यम से भावी पीढ़ी को सतत विकास की ओर अग्रसर किया जा सकता है।”

बी.एड. विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीता गुप्ता ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से समाज में पर्यावरण के प्रति चेतना लाना आज की महती आवश्यकता है।

इस अवसर पर डॉ. अतुल श्रीवास्तव, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. लाल साहब तथा बी.एड. विभाग के डॉ. निशीथ सिंह ने भी पर्यावरणीय मुद्दों पर अपने विचार रखे। सभी वक्ताओं ने विद्यार्थियों से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

कार्यशाला में महाविद्यालय के अनेक प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने सभी प्रतिभागियों में पर्यावरण के प्रति नई चेतना और संवेदनशीलता उत्पन्न की।

कार्यशाला का सफल संचालन डॉ. चंद्राम्बुज कश्यप ने किया तथा उन्होंने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।


About Author