August 10, 2025

Jaunpur news महाविद्यालय में प्रोफेसर सुधीर सिंह को दी गई भावभीनी विदाई

Share


महाविद्यालय में प्रोफेसर सुधीर सिंह को दी गई भावभीनी विदाई

Jaunpur news सिंगरामऊ (जौनपुर)। स्थानीय राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय में गुरुवार, 15 मई को सेवानिवृत्त हो रहे अर्थशास्त्र विभाग के वरिष्ठ शिक्षक प्रोफेसर सुधीर कुमार सिंह के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय शिक्षक संघ द्वारा आयोजित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता प्रबंधक कुँवर जय सिंह और प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर प्रो. सुधीर सिंह को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो. जय कुमार मिश्र ने प्रो. सिंह के 36 वर्षों के शिक्षण काल को स्मरण करते हुए उन्हें ईमानदार, कर्मठ और प्रेरणास्पद शिक्षक बताया। प्रबंधक कुँवर जय सिंह ने कहा कि वे अर्थशास्त्र के उच्चकोटि के विद्वान रहे हैं और उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार सिंह ने कहा कि प्रो. सुधीर सिंह ने हमेशा बिना भेदभाव के छात्रों को मित्रवत तरीके से शिक्षा दी, जो सभी के लिए अनुकरणीय है।

अपने विदाई संबोधन में प्रो. सुधीर सिंह ने कहा कि उन्हें विद्यार्थियों, सहयोगी शिक्षकों और प्रबंधतंत्र से जो स्नेह व सम्मान मिला है, वह उनके लिए अमूल्य है और वह इसे जीवनभर संजोए रखेंगे।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ. मनोज कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो. इन्दु प्रकाश सिंह, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. बृजेश प्रताप सिंह, डॉ. राजेश कुमार सिंह, कैप्टन एस.पी. सिंह, डॉ. रवींद्र कुमार सिंह, डॉ. सीमा सिंह, डॉ. अनुभा शुक्ला, डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. अंजनी कुमार मिश्र, डॉ. अविनाश सिंह यादव, डॉ. रमेश यादव, डॉ. अजय दूबे, डॉ. गिरीश मणि त्रिपाठी सहित अनेक शिक्षक, कर्मचारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


About Author