Jaunpur news किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर: किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जौनपुर।
Jaunpur news कोतवाली पुलिस ने एक किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। घटना शहर के एक मोहल्ले की है, जहां मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे एक किशोरी स्कूल जाने के लिए घर से निकली, लेकिन उसके बाद से लापता हो गई।
परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने कोतवाली पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी।
शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर पुलिस की कई टीमें सक्रिय हो गईं। इसी दौरान सूचना मिली कि एक युवक किसी किशोरी को महिला अस्पताल में छोड़कर भाग रहा है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी रोहित कुमार गुप्ता पुत्र मनोज कुमार गुप्ता, निवासी शेखजादा थाना केराकत को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने किशोरी को बरामद कर मेडिकल परीक्षण कराया और आरोपी के खिलाफ अपहरण एवं दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया।
सूत्रों की मानें तो घटना के तुरंत बाद की गई त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चा है कि शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा के कार्यकाल में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हो रही है और अधिकांश मामलों में आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं।