Jaunpur news पारिवारिक कलह से तंग आकर वृद्ध ने कीटनाशक खाकर की आत्महत्या

पारिवारिक कलह से तंग आकर वृद्ध ने कीटनाशक खाकर की आत्महत्या
जौनपुर।
Jaunpur news आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र स्थित लखमीपुर गांव में एक वृद्ध ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर कीटनाशक खा लिया, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लखमीपुर गांव निवासी मोहम्मद राशिद (60 वर्ष), पुत्र मोहम्मद जान ने बुधवार सुबह करीब 8 बजे पारिवारिक तनाव से तंग आकर कीटनाशक पी लिया। जब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन उन्हें गंभीरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान लगभग एक घंटे बाद उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना को लेकर गांव में शोक का माहौल है। वहीं आत्महत्या के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।