Jaunpur news बीएड एमएड पर लगा विलंब शुल्क से छात्रों कॉलेज को राहत

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
बीएड एमएड पर लगा विलंब शुल्क से छात्रों कॉलेज को राहत
पीयू प्रबंधक महासंघ का प्रयास लाया रंग
Jaunpur news जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने बीएड एमएड के परीक्षा फॉर्म भरने में हुए देरी को लेकर विलंब शुल्क लगाया था । वह न लेने का निर्णय लिया , जिसके चलते कॉलेज और छात्रों को बड़ी राहत मिल गई ।
बता दें कि बीएड एमएड द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे थे , विश्वविद्यालय ने मनमाना ढंग से कॉलेज छात्रों के ऊपर पाच सौ विलंब शुल्क लगा दिया था ,जिसे लेकर प्रबंधक महासंघ के जिला अध्यक्ष डॉ दिनेश तिवारी ने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों को ज्ञापन सौपा, कहा कि हम लोग समय से फॉर्म भरे हैं किन्हीं कारणो के चलते सत्यापन नहीं हो पाए व फॉर्म नहीं जमा हो पाए ,तो उन पर बेवजह विलंब शुल्क ठोकना सरासर गलत है। इसे तत्काल वापस लिया जाए। अन्यथा प्रबंधक महासंघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिस पर कुलपति प्रो वंदना सिंह ,परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह ने विचारों उपरांत निर्णय लिया कि जो आठ मई तक बीएड, एमएड, बीपीएड ,बीएससी कृषि अठवा सेमेस्टर, एमएससी कृषि चतुर्थ सेमेस्टर, स्नातक एवं स्नातकोत्तर वार्षिक एवं अन्य वार्षिक विषय पर्यावरण एवं राष्ट्र गौरव बीपीई दितीय एवं तृतीय वर्ष के जिन छात्रों का परीक्षा फॉर्म भरे गए हैं । जौनपुर व गाजीपुर के उन छात्रों को आठ मई तक के विलंब शुल्क नहीं देना होगा।
इसके उपरांत जिन छात्रों का फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा। उन्हें विलम्ब शुल्क चुकाने होंगे । जिससे कॉलेज और छात्रों को बड़ी राहत मिल गई ।
प्रबंधकों ने प्रबंधक महासंघ के जिला अध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार तिवारी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि 50 से अधिक महाविद्यालय के सैकड़ो छात्रों के भविष्य को लेकर जो आवाज उन्होंने उठाई थी, वह मांग पूरी हो गई।
बाक्स
जौनपुर।
16 मई तक भरे जाएंगे परीक्षा फॉर्म
जौनपुर । पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर गाजीपुर में संचालित बीएड, एमएड, बीपीएड, बीएससी कृषि आठवां सेमेस्टर एवं बीएससी कृषि चतुर्थ सेमेस्टर, स्नातक, स्नातकोत्तर वार्षिक परीक्षा एवं अनिवार्य विषय पर्यावरण एवं राष्ट्र गौरव बीपीएड, बीपीई द्वितीय एवं तृतीय वर्ष में जिन छात्राओं द्वारा परीक्षा फॉर्म नहीं भरा गया है ।
उन्हें 16 मई तक अंतिम अवसर दिया गया। कहां गया है कि वह ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भर के सत्यापन करा कर दें। इसके बाद उन्हें कोई अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।
यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद कुमार सिंह ने दी है।