January 26, 2026

Jaunpur news दबंगों ने घर में घुसकर मां, बेटी, बेटों को पीटा

Share

दबंगों ने घर में घुसकर मां, बेटी, बेटों को पीटा

घर में तोड़फोड़ लूटपाट करने का आरोप, 5 घायल

सरायख्वाजा के हरबसपुर छून्छा गांव का मामला

मारने पीटने का वीडियो हो रहा है वायरल

Jaunpur news जौनपुर। जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हरबसपुर छून्छा गांव में दबंगों ने रविवार की भोर मे घर में घुसकर लाठी डंडों से मां बेटी और दो बेटों को समेत पांच लोगों को पीटकर घायल कर दिया।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि महिला के शरीर से जेवर नोच लिए घर में तोड़फोड़ की और घर में रखा बॉक्स, अटैची सब बाहर फेंक दिए ।
पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। उधर घर में घुसकर मारने पीटने का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

बता दे की हरबसपुर छून्छ गांव में विश्वास मिश्रा का परिवार पुश्तैनी मकान में रहता है।
विश्वास मिश्रा बाहर ड्यूटी पर गए हुए थे। दबंगों ने पहले तो शनिवार की रात पूनम मिश्रा को करने का प्रयास करते हुए जान से मारने की धमकी दी, लेकिन वह दरवाजा बंद कर भीतर बन्द हो गई। आधा दर्जन की संख्या मे एकजुट होकर दबंगों ने रविवार की सुबह घर पर हमला कर दिया । घर में घुसकर लाठी डंडे ईट से पूनम और उनके बच्चों बेटी को मारना शुरू कर दिया। बचाव परिवार में इधर-उधर चिल्लाने भागने लगी। लेकिन दबंगों ने घर में घेर कर पीटा और इसके बाद करकट दरवाजे दीवाल तोड़ दिए ।
घर के अंदर रखे सभी बक्से अटैची बर्तन सब बाहर फेंक दिए और इस दौरान घायल पूनम ने आरोप लगाया की चेन अंगूठी पायल और कान की बाली भी छीन लिए। दबंगों ने जान मरते की धमकी देते हुए कहा कि पुलिस में शिकायत करोगी तो जान से मार देंगे।
इसके पूर्व मे मारने पीटने को लेकर पूनम मिश्रा ने पुलिस विभाग में शिकायत की थी। जिसके कारण दबंगो ने घटना को अंजाम दिया। दबंग के हमले में 44 वर्षीय पूनम, 13 वर्षीय बेटी सृष्टि 20 वर्षीय बेटा श्रेयस, 17 वर्षीय बेटा श्रुअस और 42 वर्षीय विवेकानंद घायल हुआ। मौके पर वह 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। उधर सूचना पाकर ड्यूटी से विश्वास मिश्रा घर पहुंच गए और सृष्टि गंभीर रूप से घायल लोग थी।
जिसे उपचार के लिए वह अस्पताल ले गए। घटना से परिवार दहशत में है। पीड़ित का पति विश्वास मिश्रा का आरोप है कि यह लोग आए दिन हमारा पुश्तैनी मकान आवादी की जमीन हड़पने के चक्कर में मारते पीटते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरायख्वाजा पुलिस भी सुनवाई नहीं करती है।
इसके पहले चार दिन पूर्व भी मारे थे। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन पुलिस ने कोई करवाई नही की थी। इससे खुन्नस खाए हुए मनबढो ने दोबारा घटना को अंजाम दिए।

About Author