Jaunpur news पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Share


सरपतहाँ पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जौनपुर,
Jaunpur news जनपद जौनपुर की सरपतहाँ थाना पुलिस को वाहन चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जियाउद्दीन अहमद मय पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त नागेन्द्र बिंद (पुत्र लालता प्रसाद बिंद, उम्र लगभग 22 वर्ष, निवासी ग्राम मझगवां, थाना कादीपुर, जनपद सुल्तानपुर) को दिनांक 11 मई 2025 को दोपहर लगभग 12:30 बजे सम्भलशाह पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के पास से चोरी की गई एक मोटरसाइकिल (संख्या UP62CJ 4846) बरामद की गई है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सरपतहाँ में पूर्व में भी वाहन चोरी सहित अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

अपराधिक इतिहास:

  1. मु0अ0सं0 174/2024, धारा 379, 380 भादवि, थाना सरपतहाँ
  2. मु0अ0सं0 100/2025, धारा 303, 317(1) बीएसएसएस, थाना सरपतहाँ

बरामदगी का विवरण:

  • एक चोरी की मोटरसाइकिल, संख्या UP62CJ 4846

गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम:

  • अमित कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक, थाना सरपतहाँ
  • उपनिरीक्षक जियाउद्दीन खान, थाना सरपतहाँ
  • हेड कांस्टेबल संजीव कुमार सिंह, थाना सरपतहाँ
  • कांस्टेबल शिवेन्द्र यादव, थाना सरपतहाँ

पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहना देते हुए कहा कि वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सतत अभियान जारी रहेगा।


About Author