August 10, 2025

Jaunpur news झपट्टेमारी गिरोह से जुड़ा एक गिरफ्तार

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य
झपट्टेमारी गिरोह से जुड़ा एक गिरफ्तार

तलाशी के दौरान तमंचा, कारतूस व नकदी बरामद

जौनपुर ।
Jaunpur news क्षेत्राधिकारी शाहगंज के निर्देशन में थाना शाहगंज कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को झपट्टेमारी गिरोह
से जुड़े एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पुलिस का दावा है कि यह क्षेत्र की कई घटनाओं में शामिल रहा है । इसके खिलाफ चार थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मोनू पुत्र महेंद्र नोना निवासी शाहपुर थाना जलालपुर जनपद अंबेडकरनगर उम्र 25 वर्ष के रूप ने हुई है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बीती रात 11 बजे शाहगंज कोतवाली क्षेत्र से उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करके आर्म्स एक्ट समेत अन्य कई धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि
अभियुक्त मोनू पुत्र महेंद्र नोना निवासी शाहपुर थाना जलालपुर जनपद अंबेडकर का लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ अंबेडकर नगर जिले के थाना जलालपुर, मालीपुर में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक
दीपेंद्र सिंह, उप निरीक्षक प्रशान्त कुमार सिंह, कांस्टेबल अमरनाथ यादव, अमन यादव, शशि चौहान, प्रभाकर यादव शामिल रहे।

About Author