Jaunpur news बगैर मान्यता के संचालित तीन विद्यालय को बंद करने की नोटिस

Share

बगैर मान्यता के संचालित तीन विद्यालय को बंद करने की नोटिस

डीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई से स्कूल संचालकों में हड़कंप

जफराबाद, जौनपुर।
Jaunpur news बिना मान्यता के विद्यालय चलाने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ जिला प्रशासन का तेवर कड़ा हो गया है।
डीएम के निर्देश पर सिरकोनी ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को ऐसे ही तीन विद्यालय संचालकों को नोटिस देकर स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है।
बीईओ ने कहा कि निर्देश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल के निर्देश पर सिरकोनी विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने गुरुवार को ब्लॉक के चार विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान जांच में तीन विद्यालय बगैर मान्यता के संचालित मिले। वहां विद्यालय संचालन के संबंध में मानक भी पूर्ण नहीं पाया गया।
जिन्हें नोटिस देकर बन्द करने का निर्देश दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान पहले बीईओ अमरेश सिंह गौतम बुद्ध शिक्षण संस्था कोडरी पहुंचे।
विद्यालय कक्षा एक से पांच तक की ही मान्यता प्राप्त है। लेकिन यहां कक्षा छह से आठ तक के बच्चों का नामंकन करके अन्य विद्यालय से अटैच कर पढ़ाया जा रहा था। जिस पर कठोर कार्रवाई करते हुए तथा सख्त निर्देश चेतावनी देते हुए विद्यालय को बंद करने का नोटिस दिया।।
बच्चों को पास के मान्यता प्राप्त विद्यालय में नामांकन करवाने का निर्देश दिया। उसके बाद श्री सिंह ज्ञान गंगा पब्लिक हाइस्कूल का निरीक्षण किया। यहां पर सभी व्यवस्थाएं नियमों अनुसार पाई गई। उसके बाद श्री कृष्णा बाल विद्या मंदिर बदलपुर का निरीक्षण किया। यहां पर कक्षा एक से पांच तक की मान्यता प्राप्त है लेकिन यहां पर भी 6 से 8 तक के बच्चों को दूसरे विद्यालय से अटैच कर चला रहे थे।
इसके लिए नोटिस देकर बच्चों का अन्य किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय मे नामांकन कराने के लिए निर्देशित किया। देवी प्रसाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरजुपुर में भी कक्षा एक से कक्षा आठ तक की मान्यता थी।
यहां भी कक्षा नौ से 12 कक्षा तक के बच्चों को दूसरे विद्यालय से अटैच करके चलाया जा रहा था।
नोटिस देकर बन्द करने तथा बच्चों का दूसरे विद्यालय में नामांकन करवाने का निर्देश दिया। इस कार्रवाई से पूरे सिरकोनी ब्लॉक के तमाम बगैर मान्यता प्राप्त विद्यालय के संचालकों में खलबली मची है।

About Author