January 25, 2026

Jaunpur news सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती धूमधाम से मनाई गई

Share


सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती धूमधाम से मनाई गई

Jaunpur news जौनपुर। सिरकोनी विकास खंड के शंकरगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित एक होटल में मंगलवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जयंती हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर चौहान समाज के सैकड़ों लोग जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से एकत्र होकर कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आम जनता पार्टी (सोशलिस्ट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश चौहान रहे। उन्होंने सम्राट पृथ्वीराज चौहान को भारतवर्ष के महान योद्धा बताते हुए कहा कि वे शब्दभेदी बाण चलाने में दक्ष थे और उन्होंने विदेशी आक्रमणकारियों को युद्धभूमि में कई बार पराजित किया। मुख्य अतिथि ने युवाओं से आह्वान किया कि वे सम्राट पृथ्वीराज चौहान के साहस, देशभक्ति और बलिदान की भावना से प्रेरणा लें और देशहित में सदैव तत्पर रहें।

कार्यक्रम की शुरुआत सम्राट पृथ्वीराज चौहान के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। इसके पश्चात मंच पर उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी सम्राट के गौरवशाली इतिहास एवं उनके शौर्य पर विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर दिनेश चौहान, छोटे लाल चौहान, वीरेन्द्र कुमार चौहान, पप्पू चौहान, दौलत चौहान, सुरज चौहान, अमेरिकन चौहान सहित बड़ी संख्या में चौहान समाज के लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन अखिलेश सिंह ने किया, जबकि अध्यक्षता जोगेन्दर चौहान द्वारा की गई।


About Author