January 25, 2026

Jaunpur news चार माह की मेडिकल नर्सिंग तकनीकी प्रशिक्षण का समापन, मेडिकल टूल किट एवं प्रमाण पत्र वितरित

Share


चार माह की मेडिकल नर्सिंग तकनीकी प्रशिक्षण का समापन, मेडिकल टूल किट एवं प्रमाण पत्र वितरित

Jaunpur news उद्योग निदेशालय उत्तर प्रदेश, कानपुर, यूपिकॉन तथा जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र जौनपुर के सहयोग से अनुसूचित जाति/जनजाति उप योजना के अंतर्गत आयोजित चार माह के मेडिकल नर्सिंग तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति, सिंगरामऊ (मुख्यालय: गौरी शंकर मंदिर) में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त सभी छात्र-छात्राओं को मेडिकल टूल किट एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

समारोह का उद्घाटन संयुक्त आयुक्त उद्योग, वाराणसी मंडल श्री उमेश कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र जौनपुर श्री संदीप कुमार, तथा यूपिकॉन कार्यक्रम संयोजक श्री अजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

संयुक्त आयुक्त श्री उमेश कुमार सिंह ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़कर स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने सिंगरामऊ क्षेत्र में लघु उद्योगों की स्थापना के लिए भी मार्गदर्शन दिया।

विशिष्ट अतिथि श्री संदीप कुमार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान जैसी प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण प्रदान किया जा रहा है, जिससे वे अपने व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं।

कार्यक्रम संयोजक श्री अजय कुमार ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण के पश्चात सभी प्रतिभागियों को ₹5,000 की प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जा चुकी है। उन्होंने सरकार के उद्देश्य — “हर नागरिक को हुनरमंद और आत्मनिर्भर बनाना” — को दोहराया।

संस्था प्रमुख डॉ. अंजू सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत (प्रस्तुति: कंचन) से हुई। संचालन डॉ. अजय तिवारी ने किया। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थी छात्राएं एवं संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।


About Author