Jaunpur news भुईली पुलिस बूथ का हुआ उद्घाटन

भुईली पुलिस बूथ का हुआ उद्घाटन
अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने किया लोकार्पण
Jaunpur news गौराबादशाहपुर (जौनपुर)। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा-निर्देशन में थाना गौराबादशाहपुर क्षेत्र अंतर्गत भुईली गांव में नवनिर्मित पुलिस बूथ का उद्घाटन सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने किया।
उद्घाटन समारोह में क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत रजक, प्रभारी निरीक्षक गौराबादशाहपुर फूलचंद पाण्डेय, थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति, पत्रकार बंधु एवं स्थानीय पुलिस अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भुईली पुलिस बूथ के निर्माण से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा तथा जनता को त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध होगी। उन्होंने सभी से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान बूथ परिसर का निरीक्षण भी किया गया और आवश्यक निर्देश दिए गए।
!