August 10, 2025

Jaunpur news रामेश्वरम मंदिर परिसर में गंदगी का अंबार, हैंडपंप खराब — श्रद्धालुओं में आक्रोश

Share


रामेश्वरम मंदिर परिसर में गंदगी का अंबार, हैंडपंप खराब — श्रद्धालुओं में आक्रोश

Jaunpur news जफराबाद। क्षेत्र के प्रसिद्ध राजेपुर स्थित रामेश्वरम मंदिर में इन दिनों गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है, जिससे श्रद्धालुओं में भारी नाराजगी है। मंदिर परिसर में स्थित हैंडपंप भी खराब पड़ा है, जिससे भक्त भगवान रामेश्वर को जल नहीं चढ़ा पा रहे हैं।

गौरतलब है कि सई और गोमती नदियों के संगम पर स्थित यह मंदिर पौराणिक महत्व रखता है। यहां न केवल स्थानीय बल्कि दूर-दराज़ से भी श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए आते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सफाईकर्मियों की लापरवाही और ग्राम प्रधान की उदासीनता के चलते मंदिर की साफ-सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर परिसर का हैंडपंप लंबे समय से खराब है और कभी-कभार ठीक भी हो जाता है, लेकिन दो-तीन दिन बाद फिर खराब हो जाता है। इससे भक्तों को पूजा-पाठ में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

जब यह समस्या ब्लॉक विकास अधिकारी नीरज जायसवाल के संज्ञान में लाई गई, तो उन्होंने बताया कि एडीओ पंचायत रत्नेश सोनकर को इसकी सूचना दे दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आज ही मंदिर परिसर की सफाई करवाई जाएगी और हैंडपंप भी दुरुस्त किया जाएगा। साथ ही सफाईकर्मियों की नियमित ड्यूटी भी सुनिश्चित की जाएगी।


About Author