August 10, 2025

Jaunpur news भगवान परशुराम जयंती कल

Share

भगवान परशुराम जयंती कल

खेतासराय।
Jaunpur news भगवान परशुराम जयंती का भव्य कार्यक्रम नगर पंचायत खेतासराय के बभनोटी स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर प्रांगण में 29 अप्रैल को पूर्वाहन 10 बजे किया जाएगा।
यह जानकारी भाजपा जिला कार्यसमिति के सद्स्य जगदंबा प्रसाद पांडेय ने दी है।
कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से बताते हुये उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज के युवाओं की नई पीढ़ी को भगवान परशुराम के प्रति जागरूक करने के उद्देश्यों से यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है । इसमें जौनपुर ही नहीं आसपास के क्षेत्र के भगवान परशुराम के अनुयाई और ब्राह्मण समाज के बड़े नेता शामिल होंगे।
क्षेत्र के सभी लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील किया है।
कार्यक्रम के आयोजक वीरेंद्र कुमार पांडेय, व्यवस्था जगदंबा प्रसाद पांडेय, डॉ अशोक कुमार पांडेय मुख्य हैं।

About Author