Jaunpur news माइनर में गिरे अबोध बालक की मौत से मचा कोहराम

माइनर में गिरे अबोध बालक की मौत से मचा कोहराम
जंघई, जौनपुर।
Jaunpur news जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र स्थितअगहुआ गाँव मे घर के सामने बने माइनर में गिर जाने से अबोध बालक की पानी में डूब कर मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
अगहुआ गांव मे शारदा सहायक खंड 39 का भटहर से चौकीखुर्द माइनर है। उसी माइनर के समीप अखिलेश सरोज का घर बना हुआ। घर के बगल सुबह परिजन भैस को चारा डालने गए।
उसी दौरान अखिलेश सरोज का पुत्र नीशू उम्र 14 माह भी पीछे से जाकर कब नहरी मे गिर गया । कोई नहीं देख पाया। कुछ देर बाद जब घर की महिलाए नीशू को नही देखा तो ढूंढने लगे। परिजन नीशू को औंधे मुह नहरी मे गिरा पाया।
सभी रोते बिलखते उसे नज़दीकी चिकित्सक के पास ले गए।
चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। जिससे परिजनों मे कोहराम मच गया है।