Jaunpur news खेतासराय पुलिस ने तीन का किया चालान

Share

रिपोर्ट इन्द्रजीत सिंह मौर्य

खेतासराय पुलिस ने तीन का किया चालान

Jaunpur news जौनपुर। जिले की खेतासराय पुलिस ने रविवार को अभियान के तहत तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनका चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस ने यह गिरफ्तारी दो अलग-अलग स्थान से किया है।
खेतासराय थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया कि
कस्बा के जोगियाना मोहल्ला निवासी मोहम्मद ताहिर जोगी पुत्र मंसूर जोगी के खिलाफ 323, 504 के मुकदमे में अदालत से वारंट जारी था। कई सूचना के बाद भी यह अभियुक्त खुलेआम घूम रहा था । अदालत में हाजिर नहीं हो रहा था। खबर मिलते ही उप निरीक्षक लल्लू सिंह, पुलिस हेड कांस्टेबल संजय पांडेय ने उसे कस्बा से पकड़ लिया।
इसी प्रकार पुलिस टीम ने जमदहा गांव के बीबी पुरवा निवासी राम लखन बिन्द और विकास बिन्द को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार करके चालान न्यायालय भेज दिया है।

About Author