January 23, 2026

Jaunpur news पत्रकार राजेंद्र सोनी आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं: डॉ शौक़त खान

Share

पत्रकार राजेंद्र सोनी आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं
: डॉ शौक़त खान

पाँचवी पुण्यथि पर कार्यक्रम आयोजित कर दी गई श्रद्धांजलि

जौनपुर।
Jaunpur news ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव रहे वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सोनी की पांचवीं पुण्यतिथि रविवार को नगर में मनाई गई । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर के किया गया । स्व राजेन्द्र सोनी के चित्र पर पुष्पांजलि देकर लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की । वक्ताओ ने कहा कि दिवंगत पत्रकार ने अपनी लेखनी और अपनी मृदुशाली व्यहवार के बल पर आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है ।

नगर के केडी हॉस्पिटल के सभागार में रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ । जिसमें हबीब हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक डॉ एमएस खान शामिल हुए ।
उन्होंने कहा कि स्व राजेंद्र सोनी अपने विचारो और समाज मे छोड़ी गई क्रांतिकारी छाप की वजह से लोगों के मस्तिष्क में सदैव जीवंत रहेंगे । उनकी तीन दशक से ज़्यादा तक क्षेत्र व जिले में सेवा दी है ।
श्री खान ने कहा कि उनके पद चिन्हों पर चल कर सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है । उपस्थित पत्रकारों ने विचार व्यक्त करते हुए उनके समर्पण और उनके पत्रकारिता के प्रति दृष्टिकोण को याद करते हुए कहा कि स्व सोनी ने हमेशा अपनी क़लम से पीड़ितों की आवाज़ रहे है ।
अध्यक्षता डॉ नीरज सोनी किया ।
श्रद्धांजलि देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार राममूर्ति यादव, इन्द्रजीत सिंह मौर्य,
मोहम्मद अरशद, युसूफ खान, अजीम सिद्दीकी,
भानु प्रताप सिंह, सय्यद तारिक़, सेराज अहमद, हाजी जियाउद्दीन, विवेक श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, सुरेश प्रजापति, मो फ़हीम,औरंगजेब खान, जीशान सिद्दीकी, मोहम्मद अफजल समेत अन्य लोग शामिल रहे ।

About Author