Jaunpur news डीजे संचालकों पर पुलिस ने कसी नकेल

Share

डीजे संचालकों पर पुलिस ने कसी नकेल

बिना सूचना नहीं बजेंगे डीजे, 25 को दिया नोटिस

Jaunpur news जौनपुर। जिले भर के डीजे संचालकों पर पुलिस ने नकेल कस दिया है । अब किसी भी जुलूस, जलसा
और वैवाहिक समारोह में बिना सूचना नही बजेंगे डीजे।
पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ के निर्देशन पर जफराबाद थाना पुलिस ने रविवार से इसकी शुरुआत कर दी है। पुलिस ने ऐसे ही 25 डीजे संचालकों को नोटिस देकर आगाह कर दिया है।
पुलिस की कार्यवाही से डीजे संचालकों में हड़कंप है।
वहीं आम नागरिक इस पुलिसिया कार्रवाई की खूब सराहना कर रहा है।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देशन पर
जफराबाद थाना क्षेत्र के विभिन्न कस्बों, बाजारों व गावो में रहकर डीजे संचालित करने वालो के साथ पुलिस ने रविवार को थाना परिसर में अहम मीटिंग आयोजित किया।
इस मीटिंग में डीजे संचालको को कई निर्देश दिए गए।
मीटिंग में आये डीजे संचालको को थानाप्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि डीजे की आवाज पूर्व में कोर्ट द्वारा दिये गए निर्देश के अनुसार रखे।

बॉक्स

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का होगा पालन
जौनपुर। डीजे संचालकों की बैठक में जफराबाद थाना प्रभारी जेपी यादव ने साफ कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश के अनुसार ही डीजे बजाएं जाएंगे। एसपी डॉ कौस्तुभ के द्वारा जो आदेश दिया गया वह बताया। डीजे संचालक यह निश्चित करें कि जो भी जुलूस कि बुकिंग हो उसकी जानकारी पुलिस को जरूर दें।
बुकिंग करते समय कोर्ट द्वारा निर्धारित आवाज सम्बन्धी आदेश की जानकारी भी दें।
किसी भी प्रकार का अश्लीलता भरा गाना न बजाए।स्कूल, कालेज व अस्पताल के पास डीजे को न बजाएं।इस मौके पर एस आई धनुषधारी पाण्डेय,विपुल राय,अम्बेश सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

About Author