Jaunpur news जिला शासकीय अधिवक्ता का खिलाड़ियों ने भव्य स्वागत

Share


जौनपुर: जिला शासकीय अधिवक्ता का खिलाड़ियों ने भव्य स्वागत

Jaunpur news जौनपुर: जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) और जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव लाल बहादुर पाल का खिलाड़ियों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि श्री पाल अपने सरल और सहज स्वभाव के लिए जाने जाते हैं और उन्हें वरिष्ठ अधिवक्ता तथा सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता के रूप में भी समृद्ध अनुभव प्राप्त है।

रविवार को तिलकधारी महाविद्यालय स्थित उमानाथ सिंह स्टेडियम में बास्केटबॉल खिलाड़ियों ने उन्हें माल्यार्पण कर सम्मानित किया। वरिष्ठ खिलाड़ी और अधिवक्ता वीरभद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, भूपेंद्र प्रताप सिंह और डॉ. वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि श्री पाल को मिली इस जिम्मेदारी से समस्त खिलाड़ी समुदाय गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उनके नेतृत्व में सरकारी मामलों की पैरवी और अधिक प्रभावी ढंग से होगी तथा न्यायिक प्रक्रिया को गति मिलेगी।

स्वागत समारोह में डॉ. सत्य प्रकाश सिंह, रहमतुल्ला, सीपी सिंह, महिला कोच प्रियंका सिंह, अमित सिंह डब्बू, राम अवतार गुप्त और अनिकेत सिंह बाबू सहित अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश सिंह ने किया।


About Author