Jaunpur news युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप, अज्ञात युवक पर केस दर्ज

युवती को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप, अज्ञात युवक पर केस दर्ज
जौनपुर।
Jaunpur news लाइनबाजार क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अज्ञात युवक पर उसकी 23 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते शुक्रवार को उनकी बेटी के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन आने के बाद युवती घर से निकल गई और तब से उसका मोबाइल भी बंद है, जिससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। पिता ने आशंका जताई है कि कोई युवक उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।